Dr. Hemant Kukreti

प्रतिष्ठित कवि एवं कई साहित्यिक सम्मानों से ससम्मानित डॉ हेमंत कुकरेती अध्यापन के क्षेत्र में स्नातकोत्तर श्यामलाल कॉलेज में 1993 से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। डॉ हेमंत कुकरेती श्यामलाल कॉलेज के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर का कार्यभाार सँभाल रहे हैं। डॉ हेमंत कुकरेती एक प्रतिष्ठित कवि भी हैं। इनकी कविताओं का कई देशी एवं विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया गया है। विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोधार्थी इनकी कविताओं पर पी·एच·डी· की उपाधि के लिए शोध कार्य कर रहे हैं। डॉ हेमंत कुकरेती भारतभूषण-सम्मान, केदार-सम्मान, कृति -सम्मान इत्यादि सम्मानों से सम्मानित हैं। सन् 2000 में इंडिया टुडे द्वारा किए गए सर्वे में हिंदी के दस शीर्षस्थ युवा साहित्यकारों में इन्हें भी शामिल किया गया था।

डॉ हेमंत कुकरेती समय-समय पर एन·सी·ई.आर.टी., विश्वविद्यालय, साहित्य-अकादमी सहित अनेक संस्थानों द्वारा आयोजित समारोहों में व्याख्यान एवं काव्यपाठ प्रस्तुत करते रहे हैं। ये दृश्य-माध्यमों के लिए रचनात्मक लेखन भी करते हैं। इसके अलावा ये चार कविता संग्रह, तेरह विश्वविद्यालय स्तरीय पाठ्यपुस्तकें, तीन आलोचनात्मक पुस्तकें एवं एक रचनावली का संपादन भी कर चुके हैं।